Canada Cigarette Warning: ओटावाः कनाडा में अब हर सिगरेट पर स्वास्थ्य चेतावनी छपी होगी। कनाडा में बिकने वाली हर सिगरेट पर लिखा होगा ’सिगरेट पीने से नपुंसकता और कैंसर होता है।’ साथ ही यह भी लिखा होगा कि ’इसके हर कश में जहर है।’ कनाडा में लोगों को सिगरेट से मुक्ति दिलाने के लिए अब हर सिगरेट के डिब्बे के साथ उस पर चेतावनी छापने का फैसला किया गया है। इसके तहत अगले साल से बड़े आकार की सिगरेट वैधानिक चेतावनियों के साथ बाजार में उपलब्ध होंगी।
वर्ष 2025 की शुरुआत से नियमित आकार की सिगरेट पर वैधानिक चेतावनी मुद्रित की जाएगी। कनाडा की पूर्व व्यसन मंत्री कैरोलिन बेनेट के अनुसार, सिगरेट पर छपी वैधानिक चेतावनी इस तरह लिखी जाएगी कि वह आसानी से दिखाई देगी और सिगरेट पर ग्राफिक भी छप जाएगा। सिगरेट के पैकेटों पर वैधानिक स्वास्थ्य चेतावनियाँ भी 2000 में कनाडा में शुरू हुईं और तब से दुनिया भर में इसका पालन किया जाता है। ऐसा लोगों को सिगरेट से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था और इसका असर भी दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें..Shohini Sinha: कौन हैं भारतीय मूल की शोहिनी सिन्हा, जिन्हें FBI में मिली बड़ी जिम्मेदारी
पिछले दो दशकों में कनाडा में सिगरेट पीने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। हालाँकि, कनाडा में अभी भी हर साल 48,000 लोग तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से मरते हैं। साथ ही, कनाडा के स्वास्थ्य बजट का एक बड़ा हिस्सा तंबाकू से होने वाली बीमारियों के इलाज पर खर्च किया जा रहा है। कनाडा सरकार का लक्ष्य वर्ष 2035 तक देश में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की संख्या को कुल आबादी का पांच प्रतिशत तक लाना है, जो लगभग 20 लाख लोग होंगे। वर्तमान में कनाडा में 13 प्रतिशत लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)