Home उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का दावा, प्रशासन-पुलिस के संयुक्त प्रयास से...

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का दावा, प्रशासन-पुलिस के संयुक्त प्रयास से कमजोर होगा कोरोना का दायरा

कानपुरः कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इसके लिए जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग इलाज से लेकर जांच की जिम्मेदारी निभाएगा तो वहीं प्रशासन और पुलिस भी लोगों को कोरोना की गाइडलाइन पालन कराने के लिए मुस्तैद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयास से कोरोना संक्रमण का दायरा जरुर कमजोर होगा। यह बातें शुक्रवार को कानपुर में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहीं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ कानपुर के सर्किट हाउस में आलाधिकारियों से वार्ता की है। स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है और सरकार की मंशा के अनुरुप ही स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन और पुलिस कार्यप्रणाली को अमल में लायें।

यह भी पढ़ेंःफिल्म ‘डॉक्टर जी’ में एक्ट्रेस शेफाली शाह की हुई एंट्री, डाॅक्टर…

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सभी लोग मास्क जरुर पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करना अति अनिवार्य है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इस दौरान सरकारी अस्पताल में कोविड के सारे मानक पूरे होने का निर्देश भी दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन का टीकाकरण किये जाने पर जोर दिया गया। यह भी कहा कि जिन स्थानों पर कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वहां सेनेटाइज किये जाने के साथ ही उस एरिया को निश्चित समय के लिए जोखिम क्षेत्र घोषित किया जाये।

Exit mobile version