मुंबईः आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में अभिनेत्री शेफाली शाह की भी एंट्री हो गई है और वह इस फिल्म आयुष्मान खुराना की तरह ही डॉक्टर के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म में शेफाली शाह के किरदार का नाम डॉक्टर नंदनी होगा। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी।
‘डॉक्टर जी’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी। शेफाली शाह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना के किरदार का नाम डॉक्टर उदय होगा। उनके लिए यह पहला मौका होगा जब वह किसी फिल्म में डॉक्टर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।
यह भी पढ़ेंःरमजान को लेकर मुस्लिम धर्मगुरू ने की अपील, कहा-मस्जिदों में हों…
फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह नजर आयेंगी, जो एक मेडिकल स्टूडेंट के किरदार में होंगी और उनके किरदार का नाम डॉक्टर फातिमा होगा। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं। बतौर निर्देशक ये उनकी भी यह पहली फिल्म होगी।