प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Monkeypox: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला अस्पताल व मेडिकल काॅलेज में बनाए गए 20 स्पेशल वार्ड

जालौन: देश में मंकीपॉक्स (monkeypox) के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। मंकीपॉक्स (monkeypox) बीमारी की बढ़ती आशंका को देखते हुए विभाग ने इसे लेकर वैसी ही तैयारी की है जैसी कोविड को लेकर की थी। यूपी सरकार की ओर से प्रदेश के हर जिले में सर्विलांस इकाई बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं जालौन में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: नशे में धुत कलयुगी बेटे ने तलवार से मां...

जिला अस्पताल मुख्यालय उरई में 10 और राजकीय मेडिकल कालेज उरई में 20 बेडों के वार्ड को मंकीपाॅक्स (monkeypox) वार्ड बनाया गया है, वहीं 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 4 से 6 बेड की क्षमता वाले इमरजेंसी वार्ड को मंकीपाॅक्स (monkeypox) संभावित मरीजों के लिए आरक्षित रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि मंकीपाॅक्स, कोरोना जितना संक्रामक नही है। लेकिन, मंकीपॉक्स (monkeypox) का मनुष्य से मनुष्य संचरण मुख्य रूप से सांस के जरिए होता है। मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार दाने और गांठ जैसी दिखती है, इससे कई प्रकार की चिकित्सा जटिलताएं पैदा हो सकती हैं।

मंकीपॉक्स के लक्षण आमतौर पर 2 से 4 हफ्ते तक दिखते हैं, जो अपने आप दूर होते चले जाते हैं। ये मामले गंभीर भी हो सकते हैं, वैसे अभी तक इस संक्रमण के वर्तमान में जालौन में कोई मामला सामने नहीं आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

  • मयंक राजपूत की रिपोर्ट