प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

‘अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता’, मैसेज भेजकर पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

head-constable-shoot-himself बरेलीः जिले में चौकी प्रभारी और सिपाही से परेशान हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली। हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में मेरठ में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एसएसपी ने चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने पुलिस चौकी के अंदर अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी चौकी पहुंचे तो हेड कांस्टेबल लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में उसे बरेली के भोजीपुरा स्थित राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से हेड कांस्टेबल के परिजन उसे हायर सेंटर मेरठ ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी का कहना है कि इस मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि बीती रात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें..‘अपनी ही सरकार में लोबिन को माफियाओं से खतरा’, बाबूलाल ने... हेड कांस्टेबल ने सुसाइड नोट लिखकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया है। इसमें लिखा है कि “ठाकुर साहब राम-राम, मैं आपको यह नोट इसलिए भेज रहा हूं क्योंकि ये दोनों चौकी प्रभारी अरविंद कुमार और कांस्टेबल अमित शर्मा मुझे कई दिनों से परेशान कर रहे हैं। वे बार-बार मेरा अपमान करते हैं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। वे हर गलत काम में लिप्त हैं। वे मुझे पद से हटाना चाहते हैं। मैं उनके उत्पीड़न से बहुत परेशान हूं।’’ (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)