Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMandsaur News: 15 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

Mandsaur News: 15 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

Mandsaur News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अलग-अलग विभागों में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब मंदसौर में एक पुलिस कांस्टेबल 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा (Head constable arrested) गया। उज्जैन लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसखोर कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Mandsaur News: 15 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान ने एफआईआर के एक मामले में जमानत दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद योजना बनाकर कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि मानपुरा गांव निवासी पप्पू सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ेंः- Lucknow News: बेटे ने पिता को कुएं में धकेलकर लगाई आग

शिकायत में बताया गया था कि पप्पू सिंह के भाई ईश्वर सिंह और एक अन्य तूफान सिंह बंशीलाल के खिलाफ भानपुर थाने में एफआईआर दर्ज है। इस मामले में हेड कांस्टेबल ने चालान शीट कोर्ट में पेश करने और जमानत दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Mandsaur News: लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए शिकायतकर्ता को हेड कांस्टेबल द्वारा मांगी गई रिश्वत लेकर थाने बुलाया गया था। जैसे ही हेड कांस्टेबल ने परिवादी से पैसे लिए पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया इस दौरान पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हितेश लालावत इसरार, उमेश जाटव, श्याम शर्मा शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें