Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी के जन्मदिन पर किया गया हवन पूजन, दीर्घ और यशस्वी...

सीएम योगी के जन्मदिन पर किया गया हवन पूजन, दीर्घ और यशस्वी जीवन के लिए रुद्राभिषेक

वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को 50वां जन्मदिन है। काशीपुराधिपति की नगरी में मुख्यमंत्री के दीर्घ और यशस्वी जीवन के लिए कहीं हवन-पूजन तो कहीं रुद्राभिषेक, तो कहीं रक्तदान हो रहा है। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मानव द्वारा दिया गया रक्त ही लोगों के जीवन को बचाने का काम करता है। लोगों को मानवता की सेवा के लिए आगे आकर काम करना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब कोई अपना रक्त के लिए मौत और जिंदगी से जूझता है। इसलिए हमें रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।

वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में नौ कुंडीय महायज्ञ, बटुकों का सम्मान के बाद विशाल भंडारा चल रहा है। सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।

ये भी पढ़ें..सूरज का चढ़ा पारा, आम आदमी गर्मी से हारा, राहत की…

श्री काशी विद्वत्परिषद् ने मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
श्री काशी विद्वत्तपरिषद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो.रामनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में सर्व प्रथम संकल्प लिया गया। प्रो. द्विवेदी ने यजमान के रुप में बाबा के ज्योर्तिलिंग का पूजन आचार्य पं श्रीकांत मिश्र,अतुल मालवीय सहित ग्यारह वैदिक विद्वानों के साथ किया। मंदिर परिसर में संकल्प लिया गया कि प्रदेश में खुशहाली तथा समरसता पूर्ण जीवन हो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश का सबसे समृद्धशाली प्रदेश हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अच्छे स्वास्थ्य तथा कुशल नेतृत्व के लिए कामना की गई। इस दौरान परिषद् के संगठन मंत्री एंव काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी पं दीपक मालवीय, डॉ दिनेश कुमार गर्ग, पं. गोविन्द शर्मा, प्रो.विनय कुमार पाण्डेय. प्रो.रामकिशोर त्रिपाठी, मंदिर प्रशासन की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर के ओएसडी उमेश सिंह तथा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिलेश, एडिशनल एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी आदि भी मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version