Home राजस्थान साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जयपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल कोटा द्वारा डीसीएम श्रीराम लिमिटेड व साइकिलिंग सोसाइटी की सहभागिता से रविवार को साइकिल रैली (cycle rally) का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम का संदेश दिया गया। क्षेत्रीय अधिकारी अमित सोनी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिल रैली (cycle rally) का शुभारंभ सुबह 6 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम से प्रारंभ हुआ।

ये भी पढ़ें..सूरज का चढ़ा पारा, आम आदमी गर्मी से हारा, राहत की…

रैली में भाग आइने के किये सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग, कोचिंग छात्र, आम जनता साइकिल रैली (cycle rally) में भाग लेने के लिए सुबह 5 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था। सभी लोग साइकिल पर सवार होकर हाथों में पर्यावरण संरक्षण के संदेश की तख्तियां व बेनर हाथ में लिए हुए रैली में शामिल हुए। रैली यूआईटी ऑडिटोरियम से शुरू होकर घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा चौराहा, सीआईडी सर्किल, चंबल गार्डन, रावतभाटा रोड, श्रीनाथपुरम स्टेडियम होते हुए वापस यूआईटी ऑडिटोरियम पर समाप्त हुई। रैली के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली में हर उम्र के लोगों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। इसमें 12 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुए।

इससे पहले साइकिल रैली (cycle rally) में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीयन कराया। रैली के उपरांत आर्ट गैलरी किशोर सागर तालाब कोटा मैं सुबह 10 बजे बैंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी थीम पर्यावरण संरक्षण ड्राइंग नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित विभिन्न प्रतिभागियों ने चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेकर अलग-अलग प्रकार की चित्रकारी कर पर्यावरण को संरक्षण करने से लाभ तथा नुकसान व पर्यावरण संरक्षण के अभाव में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जाए। चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें प्रतिभागियों को 45 मिनट की समय सीमा में पर्यावरण संबंधित विशेष चित्रकारी का मौका दिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version