Hathras Stampede, लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर (Dev Prakash Madhukar) को गिरफ्तार कर लिया है। हाथरस कांड के बाद से ही मधुकर फरार था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। अब गिरफ्तारी के बाद देव प्रकाश मधुकर को आज (6 जुलाई) हाथरस कोर्ट में पेश किया जाएगा। हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।
मुख्य आरोपी सहित अब तक सात गिरफ्तार
इस मामले में सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद पुलिस ने मधुकर को गिरफ्तार किया है। ये सभी छह लोग सत्संग आयोजन समिति के सदस्य थे। भगदड़ 2 जुलाई को स्वयंभू संत और प्रवचनकर्ता नारायण साकार हरि उर्फ ’भोले बाबा’ (Bhole Baba)के सत्संग के दौरान हुई थी। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना का मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर था। वह भोले बाबा का खास आदमी भी है। घटना के बाद बाबा ने उससे काफी देर तक फोन पर बात की थी।
ये भी पढ़ेंः-Hathras Stampede: SIT ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट, अब तक 6 गिरफ्तार
2.50 लाख से ज्यादा लोग कार्यक्रम में हुए थे शामिल
एफआईआर के मुताबिक, कार्यक्रम में 2.50 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जबकि प्रशासन ने सिर्फ 80 हजार लोगों को ही अनुमति दी थी। FIR के मुताबिक, सत्संग आयोजकों ने बाबा के अनुयायियों की चप्पलें और अन्य सामान पास के खेतों में फेंककर कार्यक्रम में मौजूद लोगों की वास्तविक संख्या छिपाने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि भगदड़ (Hathras Stampede) तब मची जब कई श्रद्धालु ’भोले बाबा’ के पैरों की मिट्टी लेने के लिए दौड़े। उनका मानना था कि इससे उनकी सभी बीमारियाँ ठीक हो सकती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)