Home हरियाणा Haryana: मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे रोडवेज कर्मचारी, बैठक में...

Haryana: मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे रोडवेज कर्मचारी, बैठक में लिया ये निर्णय

haryana-roadways-employees-will-submit-a-memorandum-to-the-chief-

रोहतकः हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की एक अहम बैठक रविवार को प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कर्मचारियों की मांगों, मुद्दों और निजीकरण की समस्या पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में नवंबर माह से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया।

इन मांगों को लेकर कर रहे संघर्ष

प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र ने कहा कि पिछले काफी समय से रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आज तक कर्मचारियों की मांगों का कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में क्लर्क, ड्राइवर, कंडक्टर व अन्य कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन करना, कौशल रोजगार निगम को भंग कर सभी कर्मचारियों को स्थायी करना, विभाग में रिक्त पदों पर स्थायी भर्ती करना व रिक्त पदों पर पदोन्नति करना, अर्जित अवकाश में कटौती बंद कर पुराने अवकाश को पुनः लागू करना, सरकारी कैलेंडर के आधार पर त्यौहारी अवकाश देना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, जोखिम भत्ता देना, तकनीकी कर्मियों को तकनीकी वेतनमान देना, 10 वर्षों से बकाया बोनस का भुगतान करना व एचआरसी गुरुग्राम में सभी सरकारी बसों की चेसिस पर बॉडी बनवाना शामिल है।

यह भी पढ़ेंः-Bhopal News : हाईटेंशन की चपेट में आई महिला झुलसी, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

लंबित मांगों का समाधान जल्द

उन्होंने सरकार से अपील की कि कर्मचारियों की लंबित मांगों का समाधान जल्द किया जाए। इसे जल्द किया जाए। इस अवसर पर सुमेर सिवाच, शिवकुमार श्योराण, रमेश श्योकंद, सुशील इक्कस, जयकुंवार दहिया, पवन शर्मा, महिपाल सौदाई, प्रवीण यादव, वीरेंद्र चंद्रभान, कृष्ण ऊन, पृथ्वी सिंह चाहर, जयवीर तालु, सुरेंद्र पलवा, वीरेंद्र, जितेंद्र डागर व सुरेंद्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version