Home हरियाणा Haryana News : अवैध खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा , ...

Haryana News : अवैध खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा , एक ट्राली व दो डंपर जब्त

haryana-news

Haryana News : अवैध खनन तथा खनिज परिवहन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम ने दो डंपर तथा एक ट्राली पकड़कर अपने कब्जे में लिया है। इन पर नियम अनुसार दस लाख 45 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।

जिला खनन इंजीनियर ने दी जानकारी     

जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि, खनन विभाग, पुलिस विभाग, फॉरेस्ट विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संयुक्त टीम सोमवार की रात को गस्त पर थी। इस दौरान राजस्थान बॉर्डर पर गांव ढाणी जाजमा के नजदीक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान की तरफ से बजरी भरकर ला रहा था। टीम ने जब उसका पीछा किया तो वह ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर को लेकर भाग गया। टीम ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन वह ट्रैक्टर को खेतों की तरफ भगा ले गया। इसके बाद टीम ने एक अन्य ट्रैक्टर मंगवाकर ट्राली को बाड़े में खड़ा कर दिया।

ये भी पढ़ेंः- सरकारी नौकरी के नाम पर Professor ने युवक-युवतियों ठग लिए लाखों रुपए, गिरफ्तार

Haryana News :  2 लाख 15 हजार का लगाया गया जुर्माना     

इस पर दो लाख 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार नांगल चौधरी के पास बिना ई-रवाना के रोड़ी भरकर ले जा रहे दो डंपर पकड़े। इन दोनों पर आठ लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों अनुसार 24 घंटे इन मामलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version