Home हरियाणा BJP नेता के रिश्तेदारों पर जानलेवा हमले का मामला, एक और आरोपी...

BJP नेता के रिश्तेदारों पर जानलेवा हमले का मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार

accused-arrested

Haryana Crime : हरियाणा के जींद में पुरानी रंजिश के चलते शिव कॉलोनी में BJP नेता के रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला करने, फायरिंग करने और महिला को घायल करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव डूमरखां कलां निवासी अमरजीत के रूप में हुई है। अमरजीत ने मुख्य आरोपी अंश को अवैध हथियार मुहैया करवाया था। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में गांव रामराये निवासी अमरजीत, शिव कॉलोनी निवासी अंश और प्रवीण को गिरफ्तार किया था।

पुरानी रंजिश के चलते की थी मारपीट

सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रवि ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 मार्च को शिव कॉलोनी निवासी अंश और उसके भाई हर्ष, प्रवीण, दीपक, प्रवीण शर्मा ने तीन-चार अन्य लड़कों के साथ मिलकर तेज बाइक चलाने से रोकने पर रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की थी।

शनिवार को वह और उसका भाई नरेंद्र शर्मा (BJP कार्यालय प्रभारी) घर पर बैठे थे। उसी समय अंश उर्फ ​​लक्की शर्मा व उसके तीन-चार अन्य दोस्त रिट्ज कार में सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की, लेकिन छर्रे निशाना चूक गए और उसकी मां अर्चना शर्मा (47) को लग गए, जिससे वह घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अंश शर्मा अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ेंः- Jaipur Fire News : LPG गैस टैंकर में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू

पुलिस ने चौथे आरोप को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने रवि की शिकायत पर अंश, हर्ष, प्रवीण, दीपक, प्रवीण शर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास, धमकी देने, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चौथे आरोपी गांव डूमरखां कलां निवासी अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version