Haryana, हिसार: सदर थाना क्षेत्र के गांव खरड़ अलीपुर में शुक्रवार देर रात शराब ठेकेदार विकास केसी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाशों ने विकास पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उन्हें संभलने या भागने का मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो अन्य साथी इस घटना में घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर जांच कर रही है।
पानू गैंग पर शक
पुलिस को दी शिकायत में शराब ठेकेदार विकास के परिजनों ने इस हत्या के पीछे पानू गैंग पर शक जताया है। बताया जा रहा है कि गांव खरड़ अलीपुर निवासी करीब 34 वर्षीय विकास शराब ठेकेदार का काम करता था। शुक्रवार शाम वह अपने दोस्त 20 वर्षीय सोनू और 21 वर्षीय अजय के साथ कार में खेतों पर गया था। देर शाम तीनों घर लौट रहे थे।
दोस्तों को भी लगी गोली
जब सोनू अपनी कार लेकर घर के पास पहुंचा तो दो बाइक पर सवार पांच-छह युवक आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ये लोग सोनू की कार के पास पहुंचे और फायरिंग कर दी। गोली लगने से विकास की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख उसके दोस्त भागने लगे तो हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। सोनू के पेट में और अजय के हाथ में गोली लगी। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
फायरिंग से डरे ग्रामीणों ने तीनों को हिसार के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू और अजय का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि विकास के सिर में पांच से छह गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-बिहार में शराबबंदी फेल, सरकार बनी तो करेंगे लागू, जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान
सदर थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत और केस दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)