चंडीगढ़ः ओलंपिक में भारत को 13 साल बाद ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा का पैसों का बारिश हो रही है। बीसीसीआई के बाद अब हरियाणा सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें.. नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, ओलंपिक में भारत को 13 साल बाद दिलाया ‘गोल्ड मेडल’
भाला फेंक में जीता गोल्ड
बता दें कि हरियाणा के पानीपत जिले में जन्में स्टार एथलीट नीरज ने भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके साथ ही वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने।
नीरज चोपड़ा को उनकी जीत के लिए देश भर से बधाई मिल रही है। इस कई दिग्गज राजनेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी हैं। वहीं सीएम खट्टर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल पदक जीता, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता है। उन्होंने कहा, देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है।
कई राजनेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई
इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को टोक्यो में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, स्वर्ण! नीरज चोपड़ा. आपने इतिहास रचा है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा, आपका 87.58 मीटर विनिंग थ्रो आज ट्रैक एंड फील्ड क्षेत्र के दिग्गजों का हिस्सा होगा। भारत आपका ऋणी है! जय हिंद।
राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर कहा, शानदार नीरज चोपड़ा। आज एक अरब दिल आपके लिए धड़क रहे हैं और हर भारतीय आप पर गर्व करता है।
ये भी पढ़ें..NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता है। क्या शानदार प्रदर्शन था। इतिहास रचा गया है। भारत को आप पर गर्व है। बधाई।