Home चुनाव 2024 Haryana Elections: बीजेपी उम्मीदवार को किसानों ने बनाया बंधक, पुलिस ने किया...

Haryana Elections: बीजेपी उम्मीदवार को किसानों ने बनाया बंधक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

haryana-farmers-held-bjp-candidate-

चंडीगढ़ः हरियाणा में चुनावी माहौल है, सभी पार्टियां अपने अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही हैं, हालांकि इस दौरान कई उम्मीदवारों को जनता का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा है। इसी तरह हरियाणा के नारायणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी पवन सैनी को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। रविवार रात को चुनाव प्रचार के दौरान पवन सैनी को करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। अंबाला एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

चारों तरफ ट्रैक्टर लगाकर किया घेराव

आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री नायब सैनी का गृह क्षेत्र है। नायब सैनी इस बार लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं और लाडवा से प्रमुख दावेदार रहे पवन सैनी नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। नारायणगढ़ प्रत्याशी पवन सैनी रविवार शाम को वोट मांगने के लिए काफिले के साथ फतेहगढ़ जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने उन्हें चारों तरफ से ट्रैक्टर खड़े करके घेर लिया। करीब डेढ़ घंटे तक वह किसानों के बीच फंसे रहे। किसान उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी देते रहे। इस दौरान काफी हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठी आतिशी, बोलीं- भरत की तरह चलाउंगी शासन

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद अंबाला एसपी सुरेंद्र भौरिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर पवन सैनी को वहां से सुरक्षित निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले रविवार को किसानों ने अंबाला कैंट से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज के खिलाफ उनके गांव गरनाला में प्रदर्शन किया था। उन्हें किसी तरह सभा खत्म करके वापस लौटना पड़ा। अनिल विज ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस महानिदेशक से की है। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों के नाम भी बताए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version