Uncategorized

मजदूरों से समझौता किए बिना मंडी से गेहूं के बैग नहीं उठने देंगे किसान, प्रशासन को दी चेतावनी

फतेहाबाद: जिले के शहर रतिया में लोकल गोदामों में गेहूं उतारने को लेकर चल रहे विवाद में मंगलवार को अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेता व भारतीय किसान यूनियन युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, सुदेश ताई कंडेला, डॉ. सिक्कम श्योकंद उचाना, राम जाट तथा अन्य किसान नेताओं ने भाग लिया।

इस महापंचायत के दौरान किसान नेता रवि आजाद ने रतिया प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने मजदूरों से समझौता किए बिना रतिया अनाज मंडी में पड़े हुए लाखों गेहूं के बैग को जबरदस्ती उठाना चाहा तो संयुक्त किसान मोर्चा के हजारों सदस्य मंडी में पहुंचकर प्रशासन का विरोध करेंगे और मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे।

महापंचायत में रतिया के अलावा पूरे जिले भर से मजदूर नेताओं ने भाग लिया। महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। रतिया में काफी गोदाम खाली पड़े हैं, लेकिन गेहूं को रतिया में नहीं लगवाया जा रहा इसलिए किसान मोर्चा के सदस्यों ने मजदूरों का साथ देने का निर्णय लिया है और मजदूरों के साथ किसी भी किस्म से अन्याय नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ेंः-एकतरफा प्यार में पागल हुआ युवक, प्रेमिका और उसके माता-पिता को...

किसान नेता ने कहा कि मजदूरों ने उन्हें यह भी बताया है कि प्रशासन पुलिस की सहायता से धक्के से रतिया अनाज मंडी में पड़े हुए गेहूं के लगभग दो लाख को उठाकर बाहर के गोदाम में लगवाना चाहता है जिससे उनकी रोजी-रोटी खत्म हो जाएगी, लेकिन हम आज प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि जब तक मजदूरों के साथ समझौता नहीं किया जाता रतिया अनाज मंडी से गेहूं का एक भी बैग उठने नही दिया जाएगा। अगर प्रशासन ने जबरदस्ती से गेहूं को उठाना चाहा तो किसान मोर्चा के सदस्य पहुंचकर विरोध करेंगे। इस महापंचायत में पक्की लेबर यूनियन के प्रधान बेअंत सिंह, जोगिंदर सिंह, कच्ची लेबर यूनियन के प्रधान जोनी सिंह, बाबू सिंह, रवि, निर्भय, अमन विश्वास तथा अन्य किसान नेता भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)