Home प्रदेश कृषि कानून रद्द होने पर हरियाणा के किसानों ने जलेबी खिलाकर मनाई...

कृषि कानून रद्द होने पर हरियाणा के किसानों ने जलेबी खिलाकर मनाई खुशी

भिवानीः पीएम मोदी द्वारा तीन कृषि कानून रद्द करने पर भिवानी के किसानों ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत कर और जलेबी खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया, पर किसान अभी आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं है। किसानों का कहना है कि उनकी एमएसपी का कानून बनाने व मृतक किसानों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिजनों को नौकरी देने के साथ किसानों पर लगे केस वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

करीब एक साल से देश का अन्नदाता तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने को लेकर देश की राजधानी की सीमाओं पर डेरा डाले आंदोलन कर रहे हैं। आज जैसे ही पीएम मोदी ने ये कानून रद्द करने की घोषणा की तो किसानों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। किसानों ने इसे अपनी जीत बताते हुए किसान एकता के नारे लगाए और जलेबी खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।

किसान नेताओं ने कहा कि कृषि रद्द करने पर वो पीएम मोदी का आभार जताते हैं, पर मोदी किसानों के सच्चे हितैषी हैं को एमएसपी का कानून भी बनाएं। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक एमएसपी का कानून नहीं बनता, मृतक किसानों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिजनों की आर्थिक मदद कर नौकरी नहीं दी जाती और आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-शौर्य और पराक्रम की अनूठी मिसाल थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई, आजादी के लिए किया सर्वस्व न्यौछावर

सरकार ने किसानों की एक साल पूरानी मांग पूरी कर गेंद किसानों के पाले में डाल दी है, पर किसान सरकार का आभार भी जता रहे हैं और आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं। ऐसे में किसानों ने गेंद से गोल करने की बजाय मैदान के बीच में ही रोक लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version