Home उत्तर प्रदेश यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने को बसों में लगेंगे ‘ऑलवेदर बल्ब’,...

यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने को बसों में लगेंगे ‘ऑलवेदर बल्ब’, बदले जाएंगे शीशे

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) कोहरे में यात्रियों का सफर और सुरक्षित करने के लिए करीब 9,500 बसों में ‘ऑलवेदर बल्ब’ लगाएगा। इससे कोहरे में हादसे की संभावना काफी कम हो जाएगी। परिवहन निगम प्रशासन ने रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने की कवायद शुरू कर दी है। ठंड में पड़ने वाले कोहरे के दौरान सड़क पर दृश्यता कम हो जाती है। ऐसे में बसों से दुर्घटनाएं होने का डर रहता है। परिवहन निगम प्रशासन कोहरे में यात्रियों का सफर और सुरक्षित करने के लिए करीब 9,500 बसों में ‘ऑलवेदर बल्ब’ लगाएगा। इससे कोहरे में हादसे की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।

बसों में लगने वाली ऑलवेदर लाइटों में होते हैं दो बल्ब
रोडवेज बसों में लगने वाली ऑलवेदर लाइटों में दो बल्ब होते हैं, जो कोहरे के प्रभाव को काफी कम कर देते हैं। जिससे बसों के चालकों को बाहर स्पष्ट दिखायी देता है। कोहरे में दृश्यता बढ़ने से काफी हद तक दुर्घटना होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें-शौर्य और पराक्रम की अनूठी मिसाल थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई, आजादी के लिए किया सर्वस्व न्यौछावर

यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए बदले जाएंगे जर्जर बसों के शीशे
परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को सर्द हवाओं से बचाने के लिए जर्जर शीशों को बदला जाएगा। इसके अलावा ठंड के मौसम में बसों के चलने के दौरान खिड़कियों से आने वाली सर्द हवाओं को रोकने के लिए रबड़ भी लगाई जाएगी। ताकि यात्रियों को सर्द हवाओं से बचाया जा सके। परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) संजय शुक्ला का कहना है कि रोडवेज बसों में ‘ऑलवेदर बल्ब’ लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश भर के डिपो प्रबंधकों को दिशा-निर्देश भेज दिया गया है। अब 30 नवम्बर तक सभी रोडवेज बसों की जांच करके ‘ऑलवेदर बल्ब’ और शीशे ठीक होने का प्रमाण देना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version