SDO की कार्यप्रणाली के विरोध में उतरे बिजली कर्मचारी, प्रदर्शन कर की ये मांग

67
haryana-electricity-employees-protested

फतेहाबादः ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन फतेहाबाद के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने SDO की कार्यशैली व तानाशाही रवैये के खिलाफ भट्टू रोड स्थित शहरी उपमंडल के 33 केवी बस अड्डे के प्रांगण में विरोध गेट मीटिंग की। इस दौरान कर्मचारियों व आमजन की समस्याओं का समाधान न करने व उन्हें परेशान करने के खिलाफ नारेबाजी की गई।

आबादी के मुताबिक कर्मचारी तैनात करने की मांग

मंगलवार को आयोजित इस विरोध गेट मीटिंग की अध्यक्षता शहरी उपमंडल प्रधान संजय ने की तथा संचालन कैशियर अनिल खासा ने किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनिट उपप्रधान पवन कड़वा ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में इतने बड़े शहर की बिजली की शिकायतें सुनने के लिए मात्र 10 कर्मचारी हैं, जो 3 अलग-अलग शिफ्टों में काम करते हैं तथा फोन पर शिकायतें सुनते हैं। शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए कर्मचारियों की यह संख्या बहुत कम है तथा यहां अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन SDO सिटी शिकायत केंद्र पर कर्मचारी तैनात करने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः-बांग्लादेशियों को आश्रय देने वाले बयान पर ममता बनर्जी से राज्यपाल ने मांगा जवाब, जानें मामला

तानाशही रवैये का भी आरोप

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के कारण इन दिनों लोगों की ओर से काफी संख्या में शिकायतें आ रही हैं, लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण उनका समय पर समाधान नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार एसडीओ सिटी का भी कर्मचारियों के प्रति रवैया अड़ियल और तानाशाही वाला है। वह न तो उनकी सभी समस्याओं को सुनना चाहते हैं और न ही उनका समाधान करना चाहते हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर यूनियन ने आज फिर एसडीओ सिटी के खिलाफ नारेबाजी की और आंदोलन का नोटिस देते हुए कहा कि जब तक एसडीओ सिटी यूनियन से बातचीत करके इन समस्याओं का समाधान नहीं करते, तब तक यूनियन का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)