Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहाथों में मेहंदी सजाए इंतजार करती रही दुल्हन, बारात लेकर नहीं आया...

हाथों में मेहंदी सजाए इंतजार करती रही दुल्हन, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा

हरिद्वारः रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के असफनगर ग्रंट गांव में बीते दिन बारात आनी थी। जहां दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रह गई और परिवार के लोग मेहमानों के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाए हुए थे, लेकिन ऐन वक्त पर न तो दूल्हा आया और न ही बारात आई। दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि दूल्हे के परिजनों ने ग्यारह लाख रुपये कैश और एक कार की मांग की थी, जो देने में असमर्थता जताई तो सारी बातें तय होने के बाद भी बारात नहीं आई। अब पीडि़त पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें..NBCC के पूर्व CGM के घर सीबाआई और IT की छापेमारी, करोड़ों का कैश बरामद

पिरान कलियर थाने में असफनगर ग्रंट निवासा श्यामलाल सिंह पुत्र विजय सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह ग्राम डालुवाला खुर्द में रमेश पुत्र मोहन सिंह के साथ तय किया था। विवाह तय करने के बाद नवम्बर 2021 में बड़े धूमधाम से सगाई हुई। सगाई में एक लाख 51 हजार रुपये नकद व सोने, और सभी परिवार के सदस्यों को कपड़े देकर सगाई हुई। साथ ही विवाह के लिए 8 जुलाई 2022 की तारीख तय की गई, लेकिन विवाह से ठीक पहले दूल्हा पक्ष वाले दहेज की मांग करने लगे। मोहन सिंह और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर अड़े रहे और बारात लाने से साफ इंकार कर दिया।

आरोप है कि मोहन सिंह व उसके परिवार वाले एक कार और 11 लाख रुपये कैश की मांग को लेकर अड़े रहे और दहेज देने पर ही बारात लाने की बात करने लगे। लेकिन लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो वह बारात लेकर नहीं आए। उन्होंने बताया कि विवाह के लिए दूर दराज से अतिथि आए हुए थे। बारात व सभी अतिथियों के लिए 1500 लोगों का भोजन व नाश्ता तैयार कर रखा था। इंतजार करते-करते जब घराती थक गए और फोन करते रहे, मगर सबके फोन बंद आए। तब किसी राहगीर ने सूचना दी कि डालुवाला से आपके गांव जो बारात आनी थी वो बारात लेकर नहीं आ रहे हैं। यह खबर सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग व मेहमान सब जमा हो गए। दुल्हन भी इस बात को सुनकर रोती बिलखती रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें