उत्तराखंड क्राइम

ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

सिपाही

हरिद्वारः जिला कलेक्ट्रेट में स्थित ट्रेजरी में तैनात सिपाही ने बुधवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उधर सिपाही के ड्यूटी के दौरान आत्महत्या करने की खबर से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। पुलिस सिपाही की मौत के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..ट्रेन की चपेट में आए दारोगा की दर्दनाक मौत, छुट्टी पर आए थे गांव

मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के कोषागार के डबल लॉक की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार ने खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले कांस्टेबल के बेटे का रोड एक्सीडेंट हुआ था। तब से सुनील कुमार काफी तनाव में चल रहे थे। कलेक्ट्रेट ट्रेजरी में रात को ड्यूटी में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने सुबह करीब 9 बजे सरकारी थ्री नॉट थ्री राइफल से खुद को गोली मार ली।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

बता दें कि कांस्टेबल सुनील कुमार (50) फरीदाबाद के रहने वाले थे। उधर घटना की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि सिपाही की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं कांस्टेबल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)