Harda Factory Blast, हरदाः मध्य प्रदेश के हरदा जिले में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में कई विस्फोटों के बाद लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। कई घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। देर रात तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा।
कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बता दें कि हरदा के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड के पास एक आवासीय बस्ती है और यहां अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। मंगलवार सुबह इस फैक्ट्री में आग लग गई और धमाके हुए। आसमान में आग और धुएं के बादल देखे गए। आग ने विकराल रूप ले लिया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिस इमारत में पटाखा बनाने का काम चल रहा था, और उसके आसपास की कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इतना ही नहीं, फैक्ट्री के आसपास के इलाके में घरों से फेंके गए ईंट-पत्थर सड़कों से गुजर रहे लोगों पर भी लगे, जिससे वे सड़क पर गिर गये। कई लोग सड़क पर बेहोश भी दिखे।
ये भी पढ़ें..हरदा हादसे में 8 लोगों की मौत, घटनास्थल पर भेजे गई 115 एंबुलेंस
धमाके में 167 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। घायलों की संख्या 167 है। इनमें से 142 मरीजों का जिला अस्पताल और 25 का भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के इलाके से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। राहत एवं बचाव कार्य पूरे दिन जारी रहा और अंधेरा होने पर रोशनी की व्यवस्था की गई।
देर रात तक राहत एवं बचाव कार्य अपनी गति से जारी रहा। एक दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनें और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की गईं। पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो गया है। मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन बीच-बीच में धुआं और आग दिख रही है और पटाखों की गूंज भी सुनाई दे रही है।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, 20 किलोमीटर दूर तक महसूस हुआ कंपन
घरों से बाहर निकले लोग, भयावह आग की लपटों से दहला इलाका#Harda #MadhyaPradesh #HardaBlast #firecracker #firecrackerfactory #Blast #BreakingNews #हरदा #हरदा_धमाका pic.twitter.com/bogypIV43G— Yogesh Sahu (@ysaha951) February 6, 2024
इस हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्विटर पर लिखा है, “हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की बेहद दुखद खबर मिली। मंत्री उदय प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।” उन्होंने भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों और एम्स भोपाल की बर्न यूनिट को इस हादसे में झुलसे और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा है। इसके अलावा इंदौर और भोपाल से भी फायर ब्रिगेड भेजी जा रही हैं।
CM मोहन ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री देर शाम हमीदिया अस्पताल पहुंचे और हरदा से आये घायलों का हाल जाना। साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। साथ ही मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने का ऐलान किया है। पीएम ने प्रत्येक। मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)