Har Ghar Bijli Yojana 2024:- आजादी के इतने सालों के बाद भी देश में कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पर बिजली, पानी और अच्छी सड़क जैसी समस्याएं खत्म नहीं हो पाई हैं। केंद्र एवं राज्य सरकारें अब इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं कि आम जन को इन समस्याओं से निजात दिलाई जा सके। इसी क्रम में बिहार की नीतीश सरकार ने इस दिशा में बेहतर कदम उठाते हुए हर घर बिजली योजना की शुरुआत की है। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से आप आसानी से अपने घर में बिजली का कनेक्शन पा सकते हैं। इस योजना का लाभ बहुत आसानी से उठाया जा सकता है इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करने हैं।
क्या है हर घर बिजली योजना?
बिहार की नीतीश सरकार द्वार वर्ष 2016 में इस योजना को शुरू किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के हर घर में निःशुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ ही बिहार के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में बिजली प्रदान करना है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और एजेंसियों को इसके लिए निर्देश दे दिया गया है, ताकि हर घर में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। यदि आप भी इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन कनेक्शन कराना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।
हम आपको आज Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2023 से संबंधित सभी जानकारी जैसे बिहार हर घर बिजली योजना क्या है, इसके फायदे, उद्देश्य, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन स्टेटस आदि के बारे में बताएंगे।
Har Ghar Bijli Yojana योजना का उद्देश्य:-
हर घर बिजली योजना को बिहार सरकार द्वारा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे परिवार जिनके घरों में बिजली नहीं है उनको बिजली की सुविधा देना है। सरकार का कहना है कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तेजी से होगा और किसी भी परिवार को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना से ग्रामीण एवं शहरी दोनों जगह पर रहने वालों को इसके के तहत मुफ्त में बिजली कनेक्शन की सुविधा प्राप्त होगी।
आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
हर घर बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास पासपोर्ट, गैस कनेक्शन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, किसी सरकारी एजेंसी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र की जरूरत होगी।
योजना के लिए आवेदन शुल्क
बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गए हर घर बिजली योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन लेने पर किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। लाभार्थी परिवारों को राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। लेकिन बिजली कनेक्शन लग जाने के बाद उपभोक्ताओं के द्वारा जितनी बिजली की खपत की जाएगी उतने बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ता को करना पड़ेगा।
Har Ghar Bijli Yojana पात्रता:-
हर घर बिजली योजना के आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना आवश्यक है।
आवेदक के पास पहले से बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
लाभार्थी का दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत कवर्ड नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- UP Bhulekh: उत्तर प्रदेश भूलेख में खसरा खतौनी की नकल ऑनलाइन कैसे देखें?
योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया:-
1) हर घर बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आपको बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (http://hargharbijli.bsphcl.co.in/)
2) लिंक पर जाने के बाद होमपेज पर उपभोक्ता सुविधा गतिविधियां पर क्लिक करें इसके बाद स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमे पहला ऑप्शन ‘नए विद्युत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें’ पर जाएं।
3) ऑप्शन में जाने के बाद अपने आवास के क्षेत्र से संबंधित साउथ बिहार पावर डिस्कॉम अथवा नार्थ बिहार पावर डिस्कॉम को चुनन होगा।
4) वहां जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखकर जिले का चयन करना होगा और फिर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
5) जिसके बाद स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा। उसमें निर्धारित स्थान पर अपने मोबाइल पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) लिखें। इसके बाद सभी जानकारी जैसे नाम, पता, को भरना होगा।
6) आपको अपना पहचान और निवास प्रमाण से संबंधित दस्तावेज और फोटो अपलोड करनी होगी। दस्तावेजों की अधिकतम साइज 500 kb से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। फिर अपना फॉर्म सबमिट कर दें।
7) फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके पास एक अनुरोध नंबर आएगा। जिसकी मदद से आप अपने बिहार हर घर बिजली योजना के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देख कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप हर घर बिजली योजना के लिए आसानी से आवेदन कर इसका लाभ उठा पाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)