अनोखी पहल! दोपहिया वाहन चालकों को बांटे हेलमेट, दिया गुलाब का फूल

0
3

Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नये साल के पहले दिन आज अंबेडकर चौराहे पर एक अनोखी पहल नजर आई। जहां सीआरपीएफ 150 बटालियन छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात हापुड़ के चमरी निवासी एएसआई जितेंद्र कुमार सड़क किनारे खड़े होकर ट्रैफिक पुलिस के साथ लोगों को हेलमेट व गुलाब के फूल बांटते नजर आए।

हर साल यह काम करते हैं जितेंद्र कुमार

जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना हेलमेट लगाए लोगों को रोका जा रहा था तो एक पल के लिए चालान के डर से लोग घबरा गए, लेकिन जब उन्हें तोहफे में हेलमेट व गुलाब भेंट किया गया और साथ ही हिदायत की गई कि अगर सड़क पर दोपहिया वाहन लेकर चले तो हेलमेट लगाएं। तब जाकर लोगों की जान में जान आई। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान कुछ बाइक सवारों के बिना हेलमेट का चालान भी किया।

इस अनोखे कार्य को करने वाले सीआरपीएफ के एएसआई जितेंद्र कुमार से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि मैं प्रतिवर्ष जब भी छुट्टी पर अपने घर आता हूं तो इसी प्रकार लोगों की सेफ्टी के लिए हेलमेट वितरित करता हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग नशे के लिए पैसे फूंकते हैं, लेकिन अपने लिए एक हेलमेट नहीं खरीदते जिस कारण सड़क हादसे में कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती है।

लोगों को दी गई हिदायत

लोग अपनी सुरक्षा के लिए 500 रुपए का हेलमेट नहीं खरीदते जिससे उनकी जीवन की सुरक्षा हो सके। अगर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोग जागरूक हो जाएं और दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें तो सड़क दुर्घटना में जन हानि कम से कम होगी।

इससे एक तो ट्रैफिक नियम का पालन होगा साथ ही उनकी सुरक्षा भी होगी। साथ ही ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जितेंद्र कुमार सीआरपीएफ के जवान हैं जो ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से नए साल के उपलक्ष्य में लोगों को हेलमेट वितरित कर रहे हैं। आज इनके द्वारा दोपहिया वाहन चला रहे बिना हेलमेट के करीब 50 लोगों को हेलमेट वितरित किए गए।

यह भी पढ़ेंः-UP: आनंदा डेयरी लिमिटेड ने नए साल पर दिया लाखों परिवारों को तोहफा

हमारी ट्रैफिक पुलिस ने इस दोरान कई बाइक चालकों के चालान भी किये गए हैं और साथ ही उनको हेलमेट देते हुए भविष्य में वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने को हिदायत भी दी। हम भी अपने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन लेकर सड़कों पर न निकलें जिससे उन्हें न तो कभी चालान का सामना करना पड़ेगा और साथ ही उससे उनकी सुरक्षा भी बनी रहेगी।

रिपोर्ट- सुनील गिरि, हापुड़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)