Happy Birthday: सियासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में बनाया खास मुकाम

28

मुंबईः एक राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर, 1978 को महाराष्ट्र में हुआ था। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के बेटे हैं। एक राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी रितेश ने राजनीति को नहीं बल्कि अभिनय को अपने करियर के रूप में चुना और साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थी।

फिल्म में दोनों के अभिनय और शानदार केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई। इसके बाद रितेश ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। जिसमें मस्ती, क्या कूल है हम, बल्फमास्टर, मालामाल वीकली, अपना सपना मनी मनी, हे बेबी, धमाल, हमशक्ल आदि शामिल हैं। फिल्मों में अभिनय के अलावा रितेश ने कुछ मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है और कुछ अवार्ड फंक्शन भी होस्ट किया है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, 15 IPS समेत 28 अधिकारियों का ट्रांसफर

रितेश देशमुख की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 3 फरवरी,2012 को अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा से शादी कर ली। दोनों ने अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम में साथ में स्क्रीन साझा किया था। इसके बाद यह जोड़ी फिल्म तेरे नाल लव हो गया में भी नजर आई। रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं। रितेश और जेनेलिया के दो बच्चे रियान और राहल हैं। रितेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। रितेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अभिनेता फरदीन खान के साथ फिल्म विस्फोट में अभिनय करते नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)