Home जम्मू कश्मीर कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को किया गया सुपुर्दे खाक

कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को किया गया सुपुर्दे खाक

श्रीनगरः कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को गुरुवार सुबह ईदगाह श्रीनगर में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस मौके पर केवल उनके परिजन व रिश्तेदार ही मौजूद हुए। इस दौरान बाहर से किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। 92 वर्षीय गिलानी का बुधवार को उनके हैदरपोरा स्थित आवास पर निधन हो गया था, जहां वह साल 2008 से नजरबंद थे। गिलानी पिछले कई वर्षों से श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र हैदरपोरा में रह रहे थे।

गिलानी सोपोर के बोम्मई के रहने वाले थे। वह हृदय, किडनी, शुगर समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे। गिलानी को आज सुबह ईदगाह श्रीनगर में ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस मौके पर केवल उसके परिजन व रिश्तेदार ही मौजूद हुए। इस दौरान बाहर से किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। उनके घर की तरफ आने जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-हैप्पी बर्थडेः साल 2008 में राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म…

गिलानी के निधन पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती व पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने संवेदना प्रकट की है। महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं। हम ज्यादातर बातों पर सहमत नहीं हो सकते हैं लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके विश्वासों के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं। अल्लाहताला उन्हें जन्नत और उनके परिवार तथा शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रदान करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version