ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता रही है। सड़क पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसाई भी सम्मान के साथ अपना व्यापार कर सकें। इसके लिए जो ठेले खुले में लग रहे हैं, उनकी परेशानी को देखते हुए इंटक मैदान में नवीन सब्जी मंडी प्रांगण में दो टीन शेड बनवाये जा रहे हैं।
मंत्री तोमर शुक्रवार को 50 लाख रुपये की लागत से इंटक मैदान में बनने जा रहे दो टीनशेड के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ. शेभा सतीश सिंह सिकरवार ने की। इस अवसर पर पार्षद मीरा मानसिंह राजपूत, गुड्डू रत्नाकर, अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद केशव मांझी, शीतल अग्रवाल सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिये एकजुट होकर दलगत राजनिति से उठकर कार्य करना है। हम सभी मिलकर क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात के समय मंडी में जो दिक्कत आ रही है, उसके निराकरण के लिये निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मंडी में समस्याओं के निदान के लिये निगम के अधिकारी टीम बनाकर सर्वे करें और समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। साथ ही विद्युत, पेयजल, स्वच्छता की सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रहें।
इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि सड़क पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने से ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। यह टीन शेड बन जाने से ट्रैफिक की समस्या से तो निजात मिलेगी ही, साथ ही लोग अपना व्यापार सम्मान के साथ टीनशेड में कर सकेंगे। टीनशेड बनने पर बरसात, गर्मी व सर्दी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। महापौर ने कहा कि क्षेत्र का विकास हो इसके लिये हम सभी मिलकर कार्य करेंगे। मंडी में ठेला लगाकर कर व्यवसाय करने वालों की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान त्वरित गति से किया जाए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…