Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशHamirpur: बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, ड्राइवर...

Hamirpur: बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, ड्राइवर पर मुकदमा

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर (Hamirpur accident) से सटे गंदा नौण में पक्का भरो-हीरानगर सड़क मार्ग में निजी बस की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पक्का भरो की ओर जा रहा था इस दौरान वह निजी बस की चपेट में आ गया था। व्यक्ति की पहचान मदन लाल निवासी तलवार तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मामले में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 12 बजे के करीब व्यक्ति पक्का भरो की ओर जा रहा था। इस दौरान निजी बस चालक ने स्कूटी चालक को ओवरटेक किया। जिससे वह बस की चपेट में आग गया। व्यक्ति को हादसे में गंभीर चोटे लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सदर थाना हमीरपुर पुलिस (Hamirpur accident) को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए है।

ये भी पढ़ें..सनातन को नष्ट कर दोबारा गुलामी की ओर ले जाना चाहता है महागठबंधनः भाजपा

सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी हरीश गुलेरिया का कहना है कि हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान कांगड़ा निवासी के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Hamirpur accident) में लाया गया है। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि पक्का भरो के समीप यह घटना सामने आई है। बस के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें