Haldwani violence: उत्तराखंड के हलद्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपियों के पोस्टर नैनीताल पुलिस ने जारी किए हैं। पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के 9 उपद्रवियों की पहचान कर ली है, जिनमें अब्दुल मलिक (मास्टरमाइंड), तसलीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, अब्दुल मोईद, रईस उर्फ दत्तू, शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जिया उल रहमान के नाम शामिल हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने इन सभी वांछित आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं। ताकि इन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। आपको बता दें कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था। इस हिंसा में छह लोगों की जान चली गई। वहीं, 300 से ज्यादा घायल हो गए। इससे पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किये गये।
यह भी पढ़ें-किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है मोदी सरकार, कृषि बजट को लेकर क्या बोले अनुराग ठाकुर
दरअसल, बनभूलपुरा हिंसा को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार एक्शन मोड में है। इस पर मुख्यमंत्री की पैनी नजर है। इसके अलावा उन्होंने इस हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों, लोगों और मीडियाकर्मियों से मुलाकात की थी और उनका हालचाल भी पूछा था।
लोहाघाट (चंपावत) में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने इस हिंसा में शामिल दंगाइयों को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने साफ कर दिया था कि हल्द्वानी में चलाया जा रहा यह अभियान बंद नहीं किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)