Home उत्तराखंड Abdul Malik: हल्द्वानी बवाल के मास्टरमाइंड ने नहीं की नुकसान की भरपाई,...

Abdul Malik: हल्द्वानी बवाल के मास्टरमाइंड ने नहीं की नुकसान की भरपाई, अब संपत्ति होगी कुर्क

Haldwani violence: आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा और आगजनी की घटना में 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, सबसे ज्यादा 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान नगर निगम को हुआ था। अब नगर निगम घाटे की भरपाई में जुट गया है।

घर पर चिपकाया गया नोटिस

इस हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर पर उसकी संपत्ति जब्त करने का नोटिस चिपका दिया गया है। इसकी जानकारी नैनीताल जेल में बंद अब्दुल मलिक को भी दी गई। लेकिन, अब्दुल मलिक से कोई भी राजस्व वसूली समय पर तहसील नहीं पहुंची थी। जिसके बाद प्रशासन ने उनकी संपत्ति जब्त करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी हिंसा पर पुलिस का एक्शन, पांच महिला उपद्रवी गिरफ्तार

डीएम ने दिए थे वसूली के निर्देश

आपको बता दें कि 14 फरवरी को नगर निगम ने अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली के लिए नोटिस भेजा था। रकम जमा नहीं करने पर निगम ने आरसी जारी कर डीएम को रिपोर्ट भेज दी। डीएम ने तहसीलदार को आरसी भेजकर वसूली के निर्देश दिए थे।

तहसीलदार सचिन कुमार ने अब्दुल मलिक के घर पर 2.68 करोड़ रुपये की वसूली का पत्र चस्पा कर दिया। तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि 11 मार्च तक अब्दुल मलिक को राजस्व वसूली के तहत पैसा जमा करना था। समय पर पैसा जमा नहीं किया गया। जिसके बाद अब संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक ने किए चौंकाने वाले खुलासे

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version