Home फीचर्ड बिहार में भीषण सड़क हादसा, चार महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत,...

बिहार में भीषण सड़क हादसा, चार महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Bihar Road Rccident, पटनाः बिहार के रोहतास और मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुए सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। पहला हादसा मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र में हुआ। यहां सुबह ट्रक और बोलेरों की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

ट्रक बोलेरो की टक्कर में पांच की मौत

पुलिस के मुताबिक, पूर्वी चंपारण के चकिया से एक बारात में शामिल होकर कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

खाई में गिरी पिकअप वैन, चार की मौत

जबकि दूसरा हादसा रोहतास जिले में हुआ। यहां चेनारी थाना क्षेत्र में बुधवार को गुप्ताधाम जाने के क्रम में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में सभी महिलाएं हैं। पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के शाहपुर से कई लोग पिकअप वैन से गुप्ताधाम महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान चेनारी थाने के गायघाट के पास वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

ये भी पढ़ें..CAA पर झूठ का व्यापार कर रहे राजनीतिक दल, केजरीवाल के बयान पर भड़के रविशंकर प्रसाद

मरने वालों में चार महिलाएं शामिल

चेनारी थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि करीब 20 अन्य लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मीना देवी, चंद्रावती देवी,परमेशरा देवी और तेतरा देवी के रूप में की गयी है। सभी भोजपुर के शाहपुर के रहने वाले थे। सभी लोग एक बच्चे का मुंडन कराने गुप्ताधाम जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version