भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो रही है. इस बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं, चना व अन्य रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। नुकसान को देखते हुए प्रशासन की टीमों ने कई जिलों में सर्वे भी शुरू कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने नौ मार्च तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है। आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम ने करवट ली है और करीब आधे जिले भीग चुके हैं. इससे खेतों में खड़ी गेहूं व चना की फसल बर्बाद हो गई है। इसके चलते सरकार ने सर्वे भी शुरू कर दिया है। इधर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी नौ मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। राजधानी भोपाल, इंदौर समेत करीब 30 जिलों में मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पाण्डेय के अनुसार मंगलवार को भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा , गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर में कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. यहां हवा की रफ्तार भी सामान्य से ज्यादा हो सकती है। कहीं-कहीं 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी वेदर सिस्टम वेस्ट एमपी से गुजर रहा है। यह 7 और 8 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश को पार करेगी और फिर छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। इससे प्रदेश में 10 मार्च तक बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन नौ मार्च को दोपहर बाद मौसम सामान्य होने लगेगा। इधर, बारिश से एक से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)