जयपुरः राजस्थान में भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को बुधवार को राहत मिली। पाकिस्तान में बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के सरहदी इलाकों जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर में बुधवार दोपहर बाद तेज आंधी चली और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम में हुए इस बदलाव के बाद पश्चिमी राजस्थान में तापमान गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया।
ये भी पढ़ें..केमिकल फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, छह लोग जिंदा जले, 13 झुलसे
दोपहर में रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर के रामगढ़ में अचानक धूलभरी आंधी चलने के बाद आसमान में काले घने बादल छा गए। इसके साथ ही तेज गड़गड़ाहट के साथ कई जगह हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। ग्रामीण क्षेत्र नोख और बौड़ाना में तेज आंधी के बाद बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट आ गई। ऐसा ही मौसम बीकानेर जिले के नोखा और दूसरे इलाकों में हुआ। यहां भी दोपहर बाद आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे।
बीकानेर के नोखा में बारिश के साथ गिरे ओले। बारिश-ओले गिरने से तापमान में गिरावट आ गई। नागौर और जोधपुर के ग्रामीण इलाके, चूरू समेत कई जगह देर शाम आंधी चली। स्थानीय लोगों के मुताबिक 40 से 45 किलोमीटर की स्पीड से अंधड़ चला। इससे कई जगह पेड़-पौधे टूट गए, वहीं सड़कों पर गाड़ियों से गुजर रहे लोगों को भी परेशानी हुई। जयपुर में बादलों की आवाजाही से गर्मी का सितम कम हो गया। गर्मी के तेवर ढीले पड़ने से लोग हल्की राहत महसूस कर रहे हैं। राज्य के अन्य जिलों में बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। जोधपुर के लोहावट और कई कस्बों में तेज आंधी चली।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में टोंक, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में ही लू की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। माना जा सकता है कि लू का असर राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। बाकी का इलाका गर्म रहेगा, लेकिन तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। रात का तापमान अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा रह सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)