Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाGuruwar Ke Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो गुरूवार के दिन...

Guruwar Ke Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो गुरूवार के दिन करें ये उपाय

Guruwar Ke Upay: देवगुरु बृहस्पति सुखों के कारक हैं। गुरूवार के दिन उनकी पूजा और उपवास करने से जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि जो जातक उनकी पूजा पूरे विधि विधान से करते हैं वो अल्प समय में फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है। वहीं अगर कुंडली में गुरू कमजोर होता है तो ढेर सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में गुरू ग्रह को मजबूत करने के कई उपाय बताए गए हैं। इसके अलावा अगर किसी भी तरह की आर्थिक समस्या से निजाता पाना चाहते हैं तो गुरूवार के दिन पूजा के समय यहां दिए गए उपाय जरूर करें। इससे आपको जरूर इसका फल मिलेगा। आइए जानते हैं उन उपायों के बारें में-

Astrology: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिल रहा प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय, तुरंत मिलेगा फल

तुलसी मां की करें पूजा

भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय है, ऐसा कहा जाता है कि गुरुवार के दिन तुलसी मां की पूजा करना चाहिए और संध्याकाल में तुलसी माता की आरती करें। पूजा के समय थोड़ी तुलसी की मंजरी लेकर पीले रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से धन संबंधि समस्या दूर हो जाएगी।

हल्दी की गांठ अर्पित करें

गुरूवार के दिन पीला वस्त्र पहने, ​भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है। गुरुवार के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु को 7 हल्दी की गांठ अर्पित करें। इस समय नृसिंह ऋण मोचन स्तोत्र का पाठ करें। पूजा के बाद हल्दी को पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आपको आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलेगी।

राशिफल: कुंभ राशिवालों को मिलेगा किस्मत का साथ, सिंह को होगा धन लाभ

एकाक्षी नारियल अर्पित करें

मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और भगवान विष्णु को एकाक्षी नारियल काफी प्रिय है, ऐसे में गुरूवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर भगवान को एकाक्षी नारियल अर्पित करें और इसके साथ्ज्ञ ही सौभाग्य और सुख समृद्धि की कामना करें। ऐसा करने से आपके जीवन की सारी समस्या दूर हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें