हर हर महादेव के जयकारे से गूंजा गुप्तकाशी शिवद्वार, इस दिन होगी गरीब कन्याओं की शादी

0
48

Guptkashi Shivdwar echoed with the shouts of Har Har Mahadev

 

सोनभद्रः उमामहेश्वर गुप्तकाशी शिवद्वार धाम मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ व रामकथा के आठवें दिन शुक्रवार को यज्ञ पंडाल वेद मंत्रों और हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और यज्ञ पंडाल में बैठकर रामकथा का आनंद लिया। अंतिम दिन 4 मार्च शनिवार को गरीब कन्याओं का विवाह होगा।

कार्यक्रम के आयोजक/संयोजक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रामशंकर गिरि जी महाराज ने बताया कि उमा महेश्वर गुप्तकाशी शिवद्वार धाम मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का संचालन आचार्य राधाकृष्ण तिवारी, आचार्य राजेश सहित आठ आचार्यों द्वारा किया जा रहा है। त्रिपाठी, आचार्य व्यास रामजी शास्त्री। है। हरिद्वार से आए कथा व्यास, राघवेंद्र चार्य महाराज और रामजी शास्त्री व्यास एक-एक कर रामकथा सुना रहे हैं।

शाम को आरती के बाद आठवें दिन का कार्यक्रम समाप्त हुआ। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान यज्ञ के मुख्य यजमान अजय कुमार, रंपति साहू, राजनारायण पाल, रेवती तिवारी, सुरेश गिरी, उदय प्रताप सिंह, रामखेलावन सहित अन्य लोगों ने रुद्र महायज्ञ, रामकथा व आरती पूजन में भाग लिया। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने भिखारी बाबा की कुटिया पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। अंतिम दिन के अंत में उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से आग्रह किया कि वे गरीब कन्याओं के विवाह में वर-वधू को आशीर्वाद देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

रिपोर्ट- अरविन्द गुप्ता, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र