Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGuna bus accident: CM मोहन की बड़ी कार्रवाई, RTO-CMO निलंबित, कलेक्टर-एसपी पर...

Guna bus accident: CM मोहन की बड़ी कार्रवाई, RTO-CMO निलंबित, कलेक्टर-एसपी पर भी गिरी गाज

Guna bus accident, भोपाल: गुना बस दुर्घटना मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य परिवहन आयुक्त, गुना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के दो वरिष्ठ अधिकारियों को दंडित किया है। गुना कलेक्टर तरूण राठी का तबादला भोपाल कर दिया गया है, वहीं एसपी विजय कुमार खत्री को भी हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया है। इसके अलावा संजय कुमार झा को परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया गया है। साथ ही जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) रवि बरेलिया और गुना नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) बीडी कतरोलिया को निलंबित कर दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार देर शाम एक आदेश जारी कर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश कुमार राजौरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, जबकि प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को उक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं, राज्य सरकार ने विशेष पुलिस महानिदेशक और परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को परिवहन आयुक्त के पद से मुक्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुना कलेक्टर तरूण राठी को अपर सचिव, मध्य प्रदेश शासन के पद पर नवीन पदस्थ किया गया है। गुना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक को कलेक्टर गुना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद पर पदस्थ करते हुए गुना पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार जिले के वरिष्ठतम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपने के आदेश जारी किये गये हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री यादव ने गुना से आरोन जाते समय बजरंगगढ़ के पास हुई बस दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों और घायल यात्रियों से जिला अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की कामना की। मुख्यमंत्री ने घायल यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की और बस दुर्घटना में झुलसे यात्रियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

घायलों का होगा हर संभव इलाज

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार और प्रशासन घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने जिला अस्पताल गुना के वार्ड में इलाज करा रहे घायलों के एक-एक बिस्तर पर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने और उपचार का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव, सांसद डॉ. रोडमल नागर, विधायक पन्नालाल शाक्य, धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। उन्होंने गुना बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने और गुना दुर्घटना के बाद फायर ब्रिगेड सेवाएं उपलब्ध नहीं कराने के कारण गुना के जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया और गुना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये।

कमेटी तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर बस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। गुना अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सावले, संभागीय उप परिवहन आयुक्त अरुण कुमार सिंह एवं सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा प्राण सिंह राय जांच समिति के सदस्य होंगे। यह कमेटी तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

यह भी पढ़ेंः-काम में कोताही बरतने पर सीएम ने दी अधिकारियों को दी जबरन छुट्टी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्य सचिव को गुना हादसे में अन्य दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। राज्य स्तर से भी सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश भेजे जा रहे हैं कि यदि बिना परमिट के वाहन चल रहे हैं तो वे सतर्क रहें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। परिवहन विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें )

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें