Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Gujarat Election 2022: गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू, PM मोदी...

Gujarat Election 2022: गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू, PM मोदी ने मतदाताओं से की ये अपील

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं। मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट देने की अपील की है।

ये भी पढ़ें..World AIDS Day 2022: असुरक्षित रिश्तों के जहर की जानलेवा डगर

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से भारी तादाद में मतदान की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से भारी तादाद में वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है। यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुजरात चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्विट कर लिखा, ‘गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…रोज़गार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए। गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें