Home अन्य करियर GSEB SSC Result 2023 Gujarat: गुजरात 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 64.62...

GSEB SSC Result 2023 Gujarat: गुजरात 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 64.62 प्रतिशत छात्र हुए सफल

GSEB SSC Result 2023 Gujarat

अहमदाबादः गुजरात सेकेन्डरी एंड हायर सेकेन्डरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की मार्च, 2023 में आयोजित कक्षा 10वीं (SSC) और संस्कृत प्रथमा परीक्षा परिणाम गुरुवार सुबह GSEB की वेबसाइट (gseb.org ) पर जारी कर दिए गए है। परिणाम whatsapp पर भी विद्यार्थियों को भेजे गए। एक बार फिर छात्राओं ने परचम लहराते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। करीब 11 प्रतिशत लड़किया लड़कों के मुकाबले ज्यादा पास हुई ।

बता दें कि इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 741411 नियमित परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 734898 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम 64.22 प्रतिशत रहा। 165690 उम्मीदवार रिपीटर के रूप में परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 158623 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 27446 परीक्षार्थी सफल हुए, जो 17.30 प्रतिशत परिणाम है। 16745 में से 14635 परीक्षार्थियों ने प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दी थी। इनमें से 1915 प्रमाण पत्र बने, जो 13.09 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें..Uttarakhand Board Result: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने लहराया मेधा का परचम

कुंभारिया केन्द्र रहा प्रदेश में अव्वल

10वीं बोर्ड की परीक्षा में बनासकांठा जिले के कुंभारिया केन्द्र का सर्वाधिक 95.92 फीसदी आया है। वहीं जिले की बात करें तो सूरत इसमें अव्वल रहा, जहां 76.45 फीसदी परिणाम आया है। सबसे कम परिणाम नर्मदा जिले के उतावली केन्द्र का 11.94 फीसदी आया है। वहीं जिले में सबसे कम परिणाम दाहोद का 40.75 फीसदी आया है।

प्रदेश में शत प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों की संख्या 272 है। वहीं, 30 फीसदी से कम रिजल्ट लाने वाले स्कूलों की संख्या 1084 है। जबकि 157 स्कूल ऐसे रहे जिनकी संख्या जीरो रही। ए ग्रेड पाने वाले छात्रों की संख्या 6111 है, जबकि की संख्या है। ए2 ग्रेड 44480, बी1 ग्रेड 86611, बी2 ग्रेड 127652, सी1 ग्रेड 139248, सी2 ग्रेड 67373, ई1 ग्रेड 3412 रहे हैं। इसके अलावा, नियमित छात्रों का परिणाम 59.58 प्रतिशत और नियमित छात्रों का परिणाम 70.62 प्रतिशत है।

शत-प्रतिशत रहा परिणाम

गुजरात में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 माध्यमों (भाषाओं) में ली गई। इसमें सबसे बेहतर परिणाम सिंधी भाषा का 100 फीसदी है। इसके अलावा उड़िया 90.77 फीसदी, अंग्रेजी 81.90 फीसदी, मराठी 70.95 फीसदी, उर्दू 69.10 फीसदी, हिंदी 64.66 फीसदी और गुजराती 62.11 फीसदी आया है। रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल, शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर ने छात्रों के बधाई दी। साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।

ऐसा रहा परिणाम

सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट देखें तो इंग्लिश एफएल में सबसे अच्छा रिजल्ट 95 फीसदी रहा है। इसके अलावा गुजराती FL में 84.60 फीसदी, हिंदी FL में 89.78 फीसदी, सोशल साइंस में 86.77 फीसदी, साइंस में 67.72 फीसदी, स्टैंडर्ड मैथ्स में 94.99 फीसदी, गुजराती SL में 89.73, हिंदी SL में 87.34, इंग्लिश SL में 85.21 फीसदी, इंग्लिश SL में 90.89 फीसदी बेसिक मैथ्स में संस्कृत एसएल और 70.49 फीसदी रिजल्ट आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version