Home उत्तराखंड Uttarakhand Board Result: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने लहराया...

Uttarakhand Board Result: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने लहराया मेधा का परचम

uttarakhand-board-result

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे गुरुवार को घोषित हो गए। दसवीं कक्षा में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है और इंटर में जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97 फीसदी अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है। बोर्ड के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारकर अपनी मेधा का परचम लहराया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्कूल शिक्षा महानिदेशालय, नानुरखेड़ा में उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड की परिषद परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कंदीसौर छाम, टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। इस बार हाईस्कूल का पास प्रतिशत 85.17 रहा। इसमें 81.48 फीसदी लड़के और 88.94 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। यानी लड़कियों की जीत हुई है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले- भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए डिजीटलाइजेशन का प्रयोग…

इसी तरह इंटरमीडिएट में पास प्रतिशत 80.98 फीसदी रहा। इसमें 78.48 फीसदी लड़के और 83.49 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। यहां भी लड़कियां आगे रही हैं। इस बार हाई स्कूल के 1,32,115 जबकि इंटर के 1,27,324 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 10वीं और 12वीं के उम्मीदवार उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट (uaresult.nic.in) पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version