बारामुलाः जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में पलहालन चौक पर आतंकवादियों ने बुधवार को CRPF के एक दल को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में दो सीआरपीएफ जवान व दो आम नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हमला करके आतंकी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है।
ये भी पढ़ें..मोदी कैबिनेट के अहम फैसले, PM ग्राम सड़क योजना के अगले फेज़ को मंज़ूरी, गावों में पहुंचेगी 4जी सेवा
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का एक दल गश्त लगाने के बाद जब पलहालन चौक में पहुंचा तो वहां पहले से छिपे आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड फेंका जिससे जोरदार धमाका हुआ। ग्रेनेड की चपेट में आने से दो सीआरपीएफ जवान और दो स्थानीय नागिरक घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य सीआरपीएफ जवानों ने घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। इस दौरान अन्य सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आने जाने-वाले रास्तों को सील कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)