Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलालच ने बनाया बेटे को अंधा, कुल्हाड़ी से काटकर की पिता की...

लालच ने बनाया बेटे को अंधा, कुल्हाड़ी से काटकर की पिता की हत्या

लखनऊः प्रदेश के गोंडा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लिए बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घटना को लूट का रूप देने के लिए घर के अन्य सदस्यों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पिता के पास रखे एक लाख रुपये भी अपने बिस्तर के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने तहकीकात के बाद कुछ ही कुछ ही घंटों में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के दत्तनगर विसेन गांव में रहने वाला बुजुर्ग ईश्वरदीन कुछ दिन पहले बैंक से रुपये निकालकर लाए थे। रुपये को उसका बेटा सुकई टैंपो खरीदने के लिए मांग रहा था, लेकिन ईश्वरदीन रुपये देने को तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर सुकई नाराज था और उसने अपने पिता ईश्वरदीन की देर रात को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और उसके पास रखे एक लाख रुपये ले जाकर अपने बिस्तर के नीचे छिपा दिया। घटना को लूट का स्वरूप देने के लिए हत्यारे बेटे ने घर के अन्य सदस्यों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें-योगी बोले-विधानमंडल सत्र से पूर्व सदस्यों, कर्मियों को हो कोरोना टेस्ट

इसके बाद उसने अपने चाचा को फोन से बदमाशों द्वारा लूट किए जाने व पिता की हत्या किए जाने की सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो परिजनों ने लूटपाट के बाद वृद्ध की हत्या की बात कही। तहकीकात के दौरान मिले साक्ष्य से पुलिस को मृतक के बेटे सुकई पर शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की। इस पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि पैसों के लिए उसने ही अपने पिता की हत्या की है। पुलिस ने हत्यारोपित के कब्जे से कुल्हाड़ी और एक लाख रुपये कैश बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें