अधिवक्ताओं के टकराव पर राज्यपाल ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री से की बात

38

कोलकाताः कलकत्ता हाई कोर्ट में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े अधिवक्ताओं के हंगामा, मारपीट और अराजकता को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता जताई है। न्यायालय में इस तरह की घटना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है।

सोमवार को राज्यपाल धनखड़ ने ट्विटर पर लिखा, “13 अप्रैल को कलकत्ता हाई कोर्ट में अभूतपूर्व और चौंकाने वाले टकराव की घटना को लेकर मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपनी चिंता जाहिर की है। न्याय के कार्य में बाधा कानून के शासन के विरुद्ध है। न्याय के मंदिर की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों से आगे आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः-जेयू के तृणमूल नेता का ऑडियो वायरल- ‘किस टीचर का कॉलर…

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ लगातार फैसले सुना रहे न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली के कोर्ट का बहिष्कार करने की मांग सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े अधिवक्ता कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अन्य अधिवक्ताओं पर भी दबाव बनाया और कोर्ट के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि वहां से आने जाने वाले वकीलों पर हमला किया गया, जिसमें कुछ लोग चोटिल भी हुए थे। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव भी हस्तक्षेप कर चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)