देश Featured

नदिया सड़क हादसाः राज्यपाल धनखड़ और गृह मंत्री शाह ने व्यक्त किया शोक

कोलकाता: नदिया जिले में शनिवार देर रात हंसखाली के फूलबाड़ी में भीषण सड़क हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। शाह ने बांग्ला में ट्वीट कर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तो वही राज्यपाल ने सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये हैं।

नदिया की दुर्घटना पर केन्द्रीय मंत्री शाह ने रविवार सुबह बंगला और हिंदी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने ट्वीट किया- 'नदिया जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। इस खबर से गहरा दुख हुआ है। हमें उम्मीद है कि ममता बनर्जी परिवारों की हरसंभव मदद करेंगी। हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हुए राज्यपाल ने आगे लिखा कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः-जमीनी विवाद में पति-पत्नी से मारपीट, टीएमसी समर्थकों पर लगा आरोप

उल्लेखनीय है कि नदिया के हंसखाली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी इलाके में शनिवार देर रात राजकीय मार्ग पर श्मशान ले जा रहे एक मेटाडोर ने एक लॉरी को टक्कर मार दी। घटना में लगभग 18 लोगों की मौत और चार लोग घायल हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)