बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दी सीएम ममता को चेतावनी, कहा- ऐसे बोलने बचें, वरना..

57
cv-anand-bose-warned-mamata-banerjee

कोलकाता: बांग्लादेश से आने वाले लोगों को शरण देने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के बयान पर अब घमासान मचने लगा है। बीजेपी के नेताओं सहित पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ऐसे बयान न देने की अपील की है। सी.वी. आनंद बोस ने कहा है कि ममता बनर्जी के ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान देश के बाहरी मामलों को प्रभावित कर सकते हैं।

विदेश मंत्री के आपत्ति के बाद आया बयान

राज्यपाल का यह बयान बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद (Bangladesh Foreign Minister Hasan Mahmud) द्वारा बनर्जी की हाल की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताए जाने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने संकट के समय बांग्लादेश के लोगों को पश्चिम बंगाल में शरण देने की पेशकश की थी। राजभवन ने एक बयान में कहा, “राज्यपाल मुख्यमंत्री से राजनीति से प्रेरित बयान न देने की अपील करते हैं, जिससे देश के बाहरी मामलों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।”

आश्रय देने की कही थी बात

महमूद ने एक वीडियो में कहा, “ममता बनर्जी का सम्मान करते हुए, जिनके साथ हमारे आपसी हितों के संबंध हैं… हालांकि, उनके बयान ने लोगों में भ्रम पैदा किया है। इसलिए, हमने उनके बयान पर भारत सरकार को एक नोट भेजा है।” महमूद ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से भारत सरकार से संपर्क किया है। ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली (Trinamool Congress’s Martyr’s Day rally) के दौरान कहा था कि वह संकट में फंसे लोगों के लिए पश्चिम बंगाल के दरवाजे खुले रखेंगी और उन्हें आश्रय देंगी।

यह भी पढ़ेंः-बांग्लादेशियों को आश्रय देने वाले बयान पर ममता बनर्जी से राज्यपाल ने मांगा जवाब, जानें मामला

उन्होंने हिंसा प्रभावित बांग्लादेश का भी जिक्र किया था। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से भी इसी तरह की टिप्पणी की थी। भाजपा नेता अमित मालवीय (BJP leader Amit Malviya) ने भी अपने एक्स हैंडल पर हसन महमूद के बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी लगातार पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि अब भारत को भी शर्मसार कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)