Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनीट परीक्षा मामले में मायावती ने की मांग, कहा- पुरानी व्यवस्था बहाल...

नीट परीक्षा मामले में मायावती ने की मांग, कहा- पुरानी व्यवस्था बहाल हो

BSP Chief Mayawati : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नीट परीक्षा मामले को लेकर कहा कि, केंद्रीयकृत मेडिकल नीट यूजी-पीजी परीक्षा को समाप्त कर इसकी जगह पुनः पुरानी व्यवस्था क्यों न बहाल की जाए, जैसा कि कई राज्य सरकारों की मांग है।

मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट

वहीं पूर्व CM मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ”ऑल-इंडिया नीट-यूजी मेडिकल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर सड़कों से संसद व सुप्रीम कोर्ट तक यह मामला गर्माया रहा। अब नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन लाखों परीक्षार्थियों व उनके परिवार वालों को इसको लेकर हुआ दुख-दर्द व मानसिक पीड़ा हमेशा सताएगी।”

पुरानी व्यवस्था बहाली की मांग की 

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, “केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, मेडिकल की इतनी अहम परीक्षा सही से कराने के मामले में अभी तक विफल है, जो समस्या को और भी बढ़ावा दे रहा है। अतः केन्द्रीयकृत मेडिकल नीट यूजी-पीजी परीक्षा को समाप्त कर इसके लिए पुनः पुरानी व्यवस्था क्यों न बहाल हो, जैसा कि कई राज्य सरकारों की मांग है।”

ये भी पढ़ें: UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की नई तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2024 परीक्षा को लेकर दायर हुई याचिकाओं की सुनवाई की गई। और सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा मौजूद रहें। इसके बाद पीठ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर 40 से ज्यादा याचिकाओं की सुनवाई की, और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। आखरी में, पीठ ने अपना फैसला सुनाया और परीक्षा को दोबारा आयोजित करने से इंकार कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें