जगदलपुरः छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के तालुर गांव में पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रही महतारी वंदन योजना के पोर्टल में सनी लियोन (sunny leone) का नाम ऑनलाइन दर्ज करने वाले साइबर कैफे संचालक नरेंद्र को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र का बयान दर्ज कर गुरुवार शाम उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
sunny leone case : पुलिस पूछताछ में हुआ पूरा खुलासा
बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंधर ने आज चर्चा में बताया कि जब पुलिस साइबर कैफे पहुंची तो यहां संचालक नरेंद्र मिला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने सनी लियोन के नाम से दस्तावेज बनाए थे और उसने महतारी वंदन योजना के पोर्टल में सारे दस्तावेज अपलोड किए थे। उसने पुलिस को बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर महतारी वंदन पोर्टल में पंजीयन तक का सारा काम उसने ही किया था। पूर्व में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार जोशी की इस काम में कोई संलिप्तता नहीं थी। लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था और वीरेंद्र के बैंक खाते में पैसे आ रहे थे। ऐसे में इस मामले में वीरेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों को रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
दूसरी ओर, बिना जांच के बर्खास्त की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी ने सनी लियोन के नाम से कोई फॉर्म नहीं भरा था और न ही उसे इस मामले में कोई लाभ मिला है। इस मामले से कोई लेना-देना नहीं रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती को बर्खास्त किया जाना प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े करता है। निर्दोष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती को बर्खास्त करने की प्रशासनिक कार्रवाई यह दर्शाती है कि तत्काल कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता पूरी कर मामले को ठंडा किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेत्री Sunny leone के नाम पर महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने के मामले का खुलासा होने के बाद पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया है। इस मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त किया जा चुका है। परियोजना अधिकारी और महिला पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा सभी संदिग्ध हितग्राहियों के खातों की जांच की जा रही है। गुरुवार को बर्खास्त कार्यकर्ता वेदमती जोशी के समर्थन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संघ की अध्यक्ष रुक्मणी सज्जन एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बिना किसी जांच के अन्यायपूर्ण तरीके से बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Sunny leone ने कहा- मेरे नाम से सरकारी योजना में धोखाधड़ी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
जबकि बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी ने सनी लियोनी के नाम से कोई फार्म नहीं भरा था, और न ही उन्हें इस मामले में कोई लाभ मिला है। जिस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, उसे बर्खास्त करना न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि एक निर्दोष को दोषी ठहराना न्यायिक दृष्टिकोण से भी अन्याय की श्रेणी में आता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिका संघ इसका पुरजोर विरोध करता है और मांग करता है कि इस बर्खास्तगी को तत्काल रद्द किया जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)