Mumbai: मुंबई के पांच टोल (Toll Plaza) पर हल्के वाहनों के लिए टोल माफ करने का फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में लिया। इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर 5 हजार करोड़ का बोझ पड़ने वाला है। यह फैसला सोमवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।
देखिए पांचों टोल की लिस्ट
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट की बैठक में 20 अन्य फैसले भी लिए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह फैसला स्थाई है, चुनाव के बाद भी इसमें बदलाव नहीं होगा। कैबिनेट की बैठक में शहरी विकास मंत्रालय की ओर से मुंबई के पांच टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों के लिए टोल माफ करने का प्रस्ताव आया था। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। इन टोल प्लाजा में आनंदनगर टोल प्लाजा, दहिसर टोल प्लाजा, मुलुंड-एलबीएस टोल प्लाजा, वाशी टोल प्लाजा और ऐरोली टोल प्लाजा शामिल हैं।
टोल माफी के इस फैसले के बाद संबंधित ठेकेदार को 5 हजार करोड़ रुपये चुकाने होंगे। इन पांच टोल प्लाजा में से चार टोल प्लाजा की अवधि 2027 तक है, जबकि एक टोल की अवधि 2029 तक है। टोल माफी के फैसले का वाहन चालकों ने स्वागत किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुंबई के देवनार डंपिंग ग्राउंड की 125 एकड़ जमीन धारावी पुनर्विकास के लिए देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः-MLA योगेश वर्मा थप्पड़ कांड पर अखिलेश का तंज, बोले- PDA होना अपमान की असली वजह
टोल फ्री करने की लंबे समय से की जा रही थी मांग
आपको बता दें कि आज सोमवार 14 अक्टूबर को सह्याद्री गेस्ट हाउस में महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई। मीटिंग हॉल में हुई इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार और कैबिनेट के अन्य मंत्री मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसमें टोल फ्री करने की लंबे समय से मांग को मंजूरी दी गई। एमएनएस, यूबीटी शिवसेना और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी लंबे समय से टोल फ्री करने की मांग कर रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)