Home उत्तर प्रदेश Hathras News : दबंगों के हौसले बुलंद, युवक की गोली मारकर की...

Hathras News : दबंगों के हौसले बुलंद, युवक की गोली मारकर की हत्या

hathras-news-update-2024

Hathras News: बिसावर क्षेत्र के गांव नगला शेखा स्थित कदमखंडी के पास रविवार देर रात एक युवक पर कई राउंड गोलियां चलाई गई। इस दौरान युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए खंदौली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक को शराब पिलाकर मारी गोली  

बता दें, नगला छत्ती निवासी हरेंद्र उर्फ हाथी को कुछ लोग घर से बुलाकर बीती रात रविवार को ले गए। युवकों ने हरेन्द्र को नगला शेखा स्थित कदमखंडी के पास शराब पिलाई गई, फिर किसी बात को लेकर उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची। उन्होंने लहुलूहान हालत में युवक को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल  

मामले जानकारी मिलते ही बिसावर थाना पुलिस मौके पहुंची और युवक को तुरंत खंदौली के एक चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देख उसे आगरा रेफर कर दिया। आगरा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, HC के आदेश में दखल देने से किया इनकार

सीओ हिमांशु माथुर (CO Himanshu Mathur) ने दी जानकारी

सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने सोमवार को बताया कि, नगला शेखा स्थित कदमखंडी के पास एक युवक रक्तरंजित हालत में बीती रात मिला था। उसकी उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई है। बता दें, मौके पर जांच के दौरान घटनास्थल से खाली शराब की बोतल, नमकीन और गिलास मिले हैं, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि हमलावर युवक के पहचान वाले हैं। फिलहाल इस मामले में शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version