Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशखिचड़ी मेला को लेकर तीन दिन बदला रहेगा यातायात, निकलने से पहले...

खिचड़ी मेला को लेकर तीन दिन बदला रहेगा यातायात, निकलने से पहले जान लें अपना रूट

गोरखपुरः गोरखनाथ मंदिर में लगाने वाले तीन दिवसीय खिचड़ी मेले को लेकर यातायात पुलिस काफी गंभीर है। बुधवार को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हुई बैठक के बाद 13 जनवरी से रूट डायवर्जन का निर्णय लिया गया है। यह डायवर्जन 13 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। अगर आप शहर में निकल रहे हैं या खिचड़ी मेला देखने आ रहे हैं तो इन मार्गो का अवश्य जान लें।

इन मर्गाों को किया गया प्रतिबंधित

दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एवं रिक्शा का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर, रामलीला मैदान से सिंधी गली से गोरखनाथ मंदिर,जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर, रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर, दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर, कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर/गोरखनाथ थाना तथा जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर जाने की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

यह मार्ग अपनाएं-

वाराणसी/लखनऊ की तरफ से फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओ के वाहनो को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे एवं फरेन्दा, महराजगंज से लखनंऊ/वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन जंगल कौड़िया, चिउटहा से कालेसर सहजनवॉ फोरलेन होते जाएंगे। फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया एंव भारी वाहन (ट्रक, बस,मिनी बस,ट्रैक्टर-ट्राली) श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवां चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आएगी।

धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार आटो, मैजिक, लोडर प्रतिबन्धित रहेगे वे वाहन धर्मशाला से असुरन चौराहा खजान्ची होते हुए जाएंगे। पीपीगंज, फरेंदा की तरफ आने और जाने वाले वाहन इधर से गुजरेंगे।
गोरखपुर महानगर क्षेत्र/देवरिया, कुशीनगर/नौसढ़ से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां,बसे (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खचान्जी चौराहा, स्पोर्ट कॉलेज, घोषीपुरवा, भगवानपुर, नकहा होते हुए बरगदवा चौकी पेट्रोल पम्प के सामने बरगदवा तिराहा मुख्य सड़क पर पहुंचकर पीपीगंज सोनौली की तरफ जाएंगी।

इसी प्रकार सोनौली, फरेन्दा, पीपीगंज की तरफ से आने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां, बसें (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) बरगदवा चौकी तिराहा से भगवानपुर घोषीपुरवा, स्पोर्ट कालेज, खजान्ची चौराहा,फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चौराहा, जेल बाइपास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेश कर अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।

बरगदवां के बाद आवास-विकास कालोनी इन्डस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाली मोटर साइकिलें आदि छोटी गाड़ियां ग्रीन सिटी के पास मुख्य सड़क ग्रीन सिटी मोड़ से सुबाष चन्द्र बोष नगर कालोनी होते हुये सुरजकुण्ड ओवरब्रिज होकर जाएंगे। गोरखपुर महानगर क्षेत्र की ओर से महराजगंज पिपराइच, रोड की तरफ जाने/आने वाली गाड़ियां सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खचान्जी चौराहा होते हुए महराजगंज की ओर जाएंगी।

यातायात तिराहा से वाहनों के डायवर्जन होने उपरान्त सोनौली, फरेन्दा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जाने वाले छोटे वाहन रेलवे स्टेशन, के सामने से, रेलवे अण्डरपास, विछिया तिराहा, कौवाबाग, पादरी चौराहा, खजान्ची चौराहा होते हुए जाएंगे। यातायात तिराहा से गोरखनाथ मंदिर होते हुये बरगदवां की ओर जाने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक,ट्रैक्टर) एवं बरगदवां से गोरखनाथ मंदिर होते हुए यातायात तिराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रात्रि में नो-इन्ट्री खुलने के बाद भी रहेगा। आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेबर तिराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

गोरखनाथ मंदिर में आने वाहनों की यहां होगी पार्किंग

लखनऊ व वाराणसी मार्ग से आने वाले बड़े वाहन बस व ट्रैक्टर-ट्राली आदि, जो गोरखनाथ मंदिर जाएंगे का पार्किग स्थल भगवती इंटर कॉलेज मैदान। देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी मार्ग एवं यातायात कार्यालय की तरफ से जाने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल आरपीएफ ग्राउंड। सोनौली व महराजगंज से आने वाले बस, ट्रैक्टर-ट्राली को पार्किंग स्थल स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनो तरफ। कुशीनगर देवरिया की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बस मोहद्दिपुर, पादरी, खजान्ची से बरगदवां से आकर स्प्रिंगर मोड रोड के दोनो तरफ पार्क होंगे। नगर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल रामलीला मैदान अधियारीबाग।

बरगदवां की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वाले चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल कुष्ठ आश्रम। बरगदवां की तरफ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया /चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल औद्योगिक संस्थान मोड़ रोड के दोनों साइड एवं रामनगर चौराहा से लेबर तिराहा के मध्य। अधिकारी व कर्मचारीगण के दो पहिया/चार पहिया वाहनों की पार्किंग मेवालाल गुरुकुल विद्यालय में पार्क होंगे। दुर्गाबाड़ी चौराहा की तरफ से जाने वाले दो पहिया/तीन पहिया वाहनों की पार्किग लालबहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें