उत्तर प्रदेश

CM Yogi: जनता दर्शन में पहुंचे दो दिव्यांग भाईयों को देख भावुक हुए सीएम योगी

गोरखपुरः रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में अपनी दादी के साथ आए पोलियो से पीड़ित दो मासूम भाइयों को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भावुक हो गए। उन्होंने इन बच्चों की दादी से इलाज के बारे में पूछा और आश्वासन दिया कि इलाज में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए सरकार पूरी मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिये।

बच्चों को दी चॉकलेट

बता दें कि मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में दूर-दराज से लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आये थे। उनसे मिलने आने से पहले लोगों को व्यवस्थित तरीके से कुर्सियों पर बैठाया गया। एक-एक कर सभी की बात सुनने के बाद आगे बढ़ रहे मुख्यमंत्री योगी देवरिया से आई एक बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे। उन्होंने महिला के हाथ में आवेदन पत्र दिया और उसके साथ बैठे एक बच्चे से पूछा, "क्या तुम पढ़ते हो?", उसे चॉकलेट दी और महिला से समस्या के बारे में जानकारी लेने लगे।

पीजीआई में चल रहा बच्चों का इलाज

महिला ने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि उसके साथ रहने वाले बच्चे दिव्यांग हैं। उनके इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। तब मुख्यमंत्री योगी ने दोनों बच्चों से उन्हें दिखाने को कहा। एक-एक करके दोनों बच्चे लंगड़ाकर चलने लगे। भावुक मुख्यमंत्री कुछ देर तक उन्हें देखते रहे। बच्चों की दादी ने बताया कि उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इन बच्चों के इलाज में कोई कमी नहीं आने देंगे। इसके लिए पूरी सहायता दी जानी चाहिए। फिर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मुखातिब होते हुए कहा, 'देखिए ये मामला है देवरिया का। उनके इलाज की व्यवस्था करें।' इतना कहकर वह लाइन के सामने बैठी महिला से बात करने लगे जो कि कुशीनगर से आई थी। ये भी पढ़ें..PM Modi ने मां कामाख्या कॉरिडोर का किया शिलान्यास, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना गौरतलब है कि अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान जनता दर्शन में लोगों से मिलना और उनकी समस्याओं को जानना और उनका समाधान कराना मुख्यमंत्री योगी की दिनचर्या में शामिल है। रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ ने स्मृति भवन में जनता दर्शन के लिए आए करीब साढ़े तीन सौ लोगों से मुलाकात की।

मासूम भाईयों को देख भावुक हुई सीएम योगी

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के सेखा बभनौली से आई भागीरथी देवी के साथ आये दो मासूम बच्चों (आयुष-10 और पीयूष-8) को देखकर काफी असहज हो गये। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी को अपनी दादी भागीरथी देवी से पता चला कि ये दोनों भाई बीमारी के बाद पोलियो से पीड़ित हो गये हैं। तब से उनका इलाज चल रहा है और अब आर्थिक दिक्कतें उनके इलाज में दिक्कत पैदा कर रही हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)